Wednesday, September 23, 2020

Reliance Jio के टॉप 5 प्लान, 504GB तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा

 Reliance Jio के टॉप 5 प्लान, 504GB तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा


रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को कई बेस्ट प्लान ऑफर करता है। इसके पोर्टफोलियो में हर दिन 1जीबी डेटा से लेकर डेली 3जीबी तक डेटा ऑफर करने वाले प्लान मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी अपने प्लान्स में जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट भी दे रही है। प्लान्स की लंबी लिस्ट में अपने लिए सबसे बेस्ट बेनिफिट वाला प्लान चुनना थोड़ा मुश्किल काम है। इसीलिए यहां हम आपको जियो के टॉप 5 प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको फ्री कॉलिंग के साथ 504GB तक डेटा का फायदा मिलेगा।


जियो का 149 रुपये वाला प्लान
24 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो के इस प्लान में रोज 1जीबी के हिसाब से कुल 24जीबी डेटा दिया जा रहा है। रोज 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। दूसरे नेटवर्क्स पर क़ल करने के लिए इस प्लान में 300 मिनट दिए जा रहे हैं। प्लान की एक और खूबी है कि यह जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।


जियो का 199 रुपये वाला प्लान
रोज 1.5जीबी डेटा ऑफर करने वाला यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं, जियो से दूसरे नेटवर्क्स पर क़ल करने के लिए इस प्लान में 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।



जियो का 249 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में डेली 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं, अन्य नेटवर्क्स पर आउटगोइंग कॉल करने के लिए इस प्लान में 1000 मिनट दिए जा रहे हैं। प्लान में जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ रोज 100 फ्री एसएमएस भी



जियो का 349 रुपये वाला प्लान
अधिक डेटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए जियो का यह प्लान काफी शानदार है। प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में जियो नंबर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में आपको 1000 मिनट्स मिलेंगे। प्लान में जियो ऐप्स का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। बाकी प्लान की तरह इसमें भी रोज 100 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं।




जियो का 2,121 रुपये वाला प्लान
336 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में डेली 1.5जीबी के हिसाब से कुल 504जीबी डेटा मिलता है। रोज 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 12,000 मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

Tuesday, August 18, 2020

sex time badhane ke liye kya kare || लंबे वक्त तक नहीं कर पाता हूं सेक्स

          लंबे वक्त तक नहीं कर पाता हूं सेक्स

मैं सहवास के दौरान एक मिनट से ज्यादा नहीं टिक पाता जबकि मेरे दोस्त 30 से 45 मिनट तक सहवास कर लेता है...


मैं सहवास के दौरान एक मिनट से ज्यादा नहीं टिक पाता जबकि मेरे दोस्त का कहना है कि वह प्रवेश के बाद 30 से 45 मिनट तक सहवास कर लेता है। उसकी शादी हुए 20 साल हो चुके हैं और दो बच्चे भी हैं। क्या ऐसा संभव है? यदि हां, तो मेरे जैसे लोग अपना समय कैसे बढ़ा सकते हैं? क्या आपके द्वारा बताई गई दवाओं से ऐसा हो सकता है? हां, तो दवाई से ऐवरेज कितना समय बढ़ाया जा सकता है? क्या बिना दवा के भी टाइम बढ़ाने के तरीके हैं? वैसे, आम आदमी का एवरेज टाइम कितना होना चाहिए?

एक पाठक

प्रवेश के बाद सहवास का समय आधा घंटा नहीं बल्कि कई लोगों का तो एक घंटे तक भी चला जाता है। पर, ऐसी स्थिति को विलंबित स्खलन की समस्या कहते हैं। आपके मामले में आप जरूरत से ज्यादा जल्दी चरमसीमा पर पहुंच जाते हैं। अगर आप इस अवधि को लंबा करना चाहते हो तो वह भी मुमकिन है। अगर तुंरत फायदा चाहें हो तो बाजार में इसके लिए एलोपैथिक दवाएं मिलती हैं, जैसे डिपॉक्सिटिन-60 मिलीग्राम। सहवास से एक घंटे पहले इसकी एक गोली एक गिलास पानी से लें। ज्यादातर लोगों में तो इसी से शीघ्र स्खलन में आराम आ जाता है और सहवास की अवधि बढ़ जाती है।

हकीकत में तो सहवास का समय इतना होना चाहिए कि आपके पार्टनर को पूरी संतुष्टि मिल जाए। अगर न मिले तो अन्य तरीकों से अपने पार्टनर को संतुष्ट कर देना चाहिए। ऋषि वात्स्यायन का कहना है कि यदि कोई अपने पार्टनर को सामान्य तरीके से सहवास का आनंद नहीं दे पाता या चरम सीमा तक नहीं पहुंचा पाता तो उसे चाहिए कि वह अपनी पत्नी को पाणिमंथन या हस्तमैथुन, औपरिष्टिकम या मुखमैथुन अथवा अपद्रव्य या कृत्रिम लिंग के प्रयोग से संतुष्ट कर देना चाहिए। जरूरी बात यह नहीं है कि सहवास कितना लंबा चलता है, बल्कि कितना आनंददायी या सुखदायी हो पाता है।

हकीकत में सहवास की क्रिया को संस्कृत में संभोग कहा गया है, जिसका मतलब है दोनों पार्टनर्स को समान आनंद की प्राप्ति होना। अगर डिपॉक्सिटिन की गोली कारगर नहीं होती तो उसकी जगह दूसरी गोलियां भी मिलती हैं। जैसे क्लोमीप्रोमिन की 10 से 25 मिलीग्राम की एक गोली दिन में सिर्फ एक बार सहवास से 8 घंटे पहले पानी से लेनी चाहिए। हालांकि इस गोली से कई लोगों नींद, नशा-सा और मुंह में सूखापन महसूस हो सकता है।


अगर कोई चाहता है कि उसका पर्मानेंट इलाज हो जाए तो उसके लिए और उपाय भी हैं। मिसाल के तौर पर योग में वज्रोलि और अश्विनी मुद्रा। इन मुद्राओं को करने के दौरान जिन स्नायुओं का उपयोग होता है उनसे शीघ्र स्खलन पर कंट्रोल किया जा सकता है। लंबे समय तक इन्हें करते रहने से शीघ्र स्खलन में आराम आ जाता है। ये मुद्राएं चरमसीमा को विलंबित या देर से लाने या देर तक सहवास करने में मदद करती है। ट्यूबोकोकसीजियस नामक एक्सर्साइज भी अगर नियमित रूप से करें तो 8 से 12 हफ्तों में काफी फायदा दिखाई देने लगता है। इस विधि को डॉक्टरों या इंटरनेट से भी सीख सकते हैं।

इसके अलावा यूनानी पद्धति के अनुसार शीघ्र स्खलन वाले लोग अगर पेशाब करते वक्त रोक-रोककर पेशाब करने की आदत डालें तो उससे भी सहवास का समय बढ़ाया जा सकता है। उनका मानना है कि दिमाग यह नहीं समझता है कि पेशाब जा रहा है या सीमेन। दिमाग को तो यही लगता है कि कोई तरल पदार्थ ही निकल रहा है। इन मुद्राओं का अभ्यास करने से जैसे पेशाब करने में कंट्रोल आ जाता है वैसे ही वीर्य स्खलन में भी कंट्रोल आ जाएगा।

जहां तक सहवास के ऐवरेज टाइम की बात है तो उसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं। जैसे नॉर्मल बॉडी टेम्प्रेचर 98.4 डिग्री कहा जाता है। पर, दस आदमियों का माप लो तो एग्जेक्ट इतना शायद एक ही में मिलेगा। तो जैसे टेम्प्रेचर का कोई ऐवरेज नहीं होता वैसे ही सहवास के समय की बात भी है। हां, यह समय इतना जरूर होना चाहिए कि आपके पार्टनर को संतुष्टि मिल जाए। अगर सहवास से संतुष्टि नहीं मिलती तो अन्य तरीकों से पार्टनर को संतुष्ट कर दें, क्योंकि महत्वपूर्ण बात संतुष्टि है न कि संभोग का लंबा वक्त। दवाई की के प्रयोग से तो आप उस लेवल पर आ जाते हैं जिस लेवल पर आप पहुंचना चाहते हैं। हालांकि वह लेवल भी तर्कसंगत लेवल होना चाहिए। आधा घंटा या एक घंटा तर्कसंगत या जरूरी नहीं माना जा सकता। अगर आपके पार्टनर को 5 मिनट में संतोष हो जाता है तो उतना वक्त ही काफी होता है।





<script data-ad-client="ca-pub-8291380501027826" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

Tuesday, May 5, 2020

e pass registration portal


State wise online registration portal 













StatesRegistration Link
Arunachal Pradesh Check Here
Assam Check Here
Andhra Pradesh Helpline Number- 1902
www.spandana.ap.gov.in
Bihar Click Here
Chandigarh Chandigarh Migrant Registration
ChattisgarhUpdate Soon
DelhiCheck Here
Goa www.goa.gov.in
Gujaratwww.digitalgujarat.gov.in
Haryana  Register Here
Himachal Pradesh Check Here
Jharkhand Jharkhand Migrant Check Here
Jammu & KashmirFor Students- Register Here
For Workers- Register here
Karnataka Register Here
KeralaKerala Migrant Register Here
Madhya Pradesh MP Migrant Register Here
Maharashtra Maharashtra Migrant Click Here
Manipur Register Here
MizoramUpdate Soon
NagalandUpdate Soon
Odisha Odisha Migrant Register Here
Punjab Register link-
Rajasthan Rajasthan Migrant Register Here
SikkimUpdate Soon
TelanganaRegister Here
Tamil Nadu nonresidenttamil.org Tamil Nadu
Uttarakhand Uttarakhand Register Here
http://dsclservices.org.in/
uttarakhand-migrant-
registration.php
Uttar Pradesh  Uttar Pradesh Click Here
West Bengal West Bengal Click Here